कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने लेग स्पिनर यासिर शाह की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को सूचित किया है कि यह खिलाडी डोप परीक्षण में विफल होने के बाद पिछले महीने लगे अस्थाई प्रतिबंध के खिलाफ अपने अपील करने के अधिकार का इस्तेमाल करेगा.
पीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की है कि उन्होंने आईसीसी को सूचित कर दिया है कि यासिर 12 जनवरी की समयसीमा तक अपील दायर कर देगा. अधिकारी ने कहा, ‘‘अपील के बारे में आईसीसी को सूचित करने का उद्देश्य यह था कि अब वे डोपिंग रोधी नियमों के तहत अपील की सुनवाई के लिए दो हफ्ते के भीतर स्वतंत्र पंचाट का गठन करेंगे.” उन्होंने कहा, ‘‘लिखित और विस्तृत अपील 12 जनवरी तक उन्हें भेज दी जाएगी.”
अधिकारी ने कहा कि पीसीबी के मेडिकल पैनल और विधि विशेषज्ञों ने यासिर के मामले का अध्ययन किया है और उनकी बात सुनने के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि उन्हें आईसीसी नियमों के तहत अपील करने के अपने अधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए.