9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोलार्ड के तूफानी अर्धशतक से मुंबई इंडियन्स शीर्ष पर

MI 184/3 OVERS 19.2 SRH 178/3 OVERS 20.0मुंबई : कीरोन पोलार्ड के तूफानी अर्धशतक से मुंबई इंडियन्स मुश्किल हालात से उबरते हुए आज यहां सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर आईपीएल छह अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया. पोलार्ड ने सिर्फ 27 गेंद में आठ छक्कों और दो चौकों की मदद से नाबाद […]

MI 184/3 OVERS 19.2

SRH 178/3 OVERS 20.0
मुंबई : कीरोन पोलार्ड के तूफानी अर्धशतक से मुंबई इंडियन्स मुश्किल हालात से उबरते हुए आज यहां सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर आईपीएल छह अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया.

पोलार्ड ने सिर्फ 27 गेंद में आठ छक्कों और दो चौकों की मदद से नाबाद 66 रन की पारी खेली जिससे मुंबई ने 179 रन के लक्ष्य को 19.3 ओवर में तीन विकेट पर 184 रन बनाकर हासिल कर लिया. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा (15 गेंद में नाबाद 20, दो छक्के) के साथ सिर्फ 6.1 ओवर में चौथे विकेट के लिए 85 रन की अटूट साझेदारी की जो निर्णायक साबित हुई.

इससे पहले सनराइजर्स ने शीर्ष क्रम में शिखर धवन (59), कप्तान कैमरुन वाइट (नाबाद 43) और हनुमा विहारी (41) की उम्दा पारियों की मदद से तीन विकेट पर 178 रन का आईपीएल का अपना सर्वोच्च स्कोर खड़ा किया लेकिन मुंबई से इसे बौना साबित कर दिया.

अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम पर आईपीएल छह के अब तक सभी सात मैच जीतने के बाद मुंबई की टीम 14 मैचों में 10 जीत से 20 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है. चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रायल्स के भी इतने ही मैचों में इतने ही अंक हैं लेकिन मुंबई की टीम बेहतर नेट रन रेट के कारण शीर्ष पर है.

दूसरी तरफ सनराइजर्स की टीम 14 मैचों में आठ जीत से 16 अंक के साथ पांचवें स्थान पर बरकरार है. लक्ष्य का पीछा करने उतरे मुंबई ने चौथे ओवर में ही ड्वेन स्मिथ (21) का विकेट गंवा दिया जो कुछ अच्छे शाट खेलने के बाद इशांत की सीधी गेंद को चूककर अपना मिडिल स्टंप गंवा बैठे.

तेंदुलकर और कार्तिक (30) ने इसके बाद ठोस बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. दोनों ने स्ट्राइक रोटेट करने को तरजीह दी जबकि खराब गेंदों को सबक भी सिखाया. तेंदुलकर ने युवा लेग स्पिनर करण शर्मा पर चौका और छक्का जड़ा. तेंदुलकर हालांकि छक्का मारने के बाद हाथ में तकलीफ के कारण रिटायर्ट हर्ट होकर वापस लौट गए. तेंदुलकर इस समय 38 रन बनाकर खेल रहे थे.

टीम को करण के इसी ओवर में एक और झटका लगा जब कार्तिक इस लेग स्पिनर की गेंद को हवा में खेल गए और कप्तान वाइट ने गोता लगाते हुए कैच लपक लिया. उन्होंने 23 गेंद की पारी में चार चौके मारे.

करण ने अगले ओवर में अंबाती रायुडू (02) को पार्थिव पटेल के हाथों स्टंप कराके 14वें ओवर में मुंबई का स्कोर तीन विकेट पर 99 रन किया. मुंबई को अंतिम छह ओवर में जीत के लिए 79 रन की दरकार थी. लक्ष्य मुश्किल था लेकिन रोहित और पोलार्ड ने अक्रामक तेवर दिखाते हुए इसे आसान बना दिया.

पोलार्ड और रोहित ने 17वें ओवर में तिसारा परेरा पर चार छक्के और एक चौके की मदद से 29 रन जुटाए. इसमें पोलार्ड ने तीन छक्के और एक चौका मारा.

पोलार्ड ने अगले ओवर में अमित मिश्र पर भी तीन छक्के जड़कर मुंबई को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. इन दो ओवरों में 50 रन बने. पोलार्ड ने मिश्र पर एक रन के साथ सिर्फ 20 गेंद में मौजूदा सत्र का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक भी पूरा किया.

टीम को अंतिम ओवर में जीत के लिए सात रन चाहिए थे और पोलार्ड ने परेरा पर दो छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाई. पोलार्ड पर परेरा की सात गेंद पर 34 रन बनाए जिसमें पांच छक्के शामिल रहे.

इससे पहले सनराइजर्स का पहले बल्लेबाजी का फैसला सही साबित हुआ. पार्थिव (14 गेंद में 26 रन) ने मिशेल जानसन के पहले ओवर में चार चौके मारे लेकिन लसिथ मलिंगा की गेंद को पुल करने की कोशिश में डीप स्क्वायर लेग पर अंबाती रायुडू को असान कैच दे बैठे.

धवन ने धवल कुलकर्णी पर छक्के से खाता खोलने के बाद प्रज्ञान ओझा का स्वागत भी छक्के के साथ किया. टीम ने पावर प्ले के छह ओवर में 52 रन जोड़े जो उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

विहारी ने धवन को पर्याप्त स्ट्राइक दी. धवन ने छठे ओवर से 11वें ओवर तक कम से कम एक बार गेंद को बाउंड्री तक जरुर पहुंचाया जिससे सनराइजर्स की टीम अच्छी रन गति बरकरार रखने में सफल रही. उन्होंने इस बीच मलिंगा पर लगातार दो चौके के साथ 36 गेंद में आईपीएल छह का अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया.

सनराइजर्स ने 12वें ओवर में रनों का शतक पूरा किया. जानसन इसके बाद अगले स्पैल के लिए आए तो विहारी ने उनका स्वागत चौके के साथ किया लेकिन बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने धवन को विकेटकीपर कार्तिक के हाथों कैच करा दिया. धवन ने 41 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के मारे. विहारी के साथ साझेदारी में उनका योगदान 50 रन का रहा.

विहारी और कप्तान वाइट ने इसके बाद मोर्चा संभाला. विहारी ने कुलकर्णी और ओझा पर चौके मारे. वाइट ने कुलकर्णी पर दो चौके मारने के बाद ओझा और जानसन पर छक्का जड़ा. इस बीच जानसन की गेंद पर रायुडू ने उन्हें जीवनदान भी दिया.

मलिंगा ने 18वें ओवर में विहारी को पवेलियन भेजकर मुंबई को कुछ राहत दिलाई. उन्होंने 37 गेंद में चार चौके मारे. वाइट ने पारी की अंतिम गेंद पर कुलकर्णी पर अपना तीसरा छक्का जड़ा. उन्होंने 23 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके भी मारे. सनराइजर्स ने अंतिम छह ओवर में 62 रन जोड़े.

मलिंगा ने 26 रन देकर दो विकेट चटकाए. जानसन, कुलकर्णी और ओझा महंगे साबित हुए. इन्होंने अपने चार ओवरों में क्रमश: 43, 42 और 37 रन लुटाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें