ढाका : बांग्लादेश की अदालत ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शहादत हुसैन की जमानत याचिका रद्द करके उन्हें पूछताछ के लिये तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. शहादत और उनकी पत्नी पर 11 साल की नौकरानी को प्रताडित करने का आरोप है.
ढाका मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट यूसुफ हुसैन ने शहादत की जमानत याचिका रद्द की और पुलिस को उससे पूछताछ करने की अनुमति दी. इस 29 वर्षीय क्रिकेटर के वकील ने जमानत याचिका में दावा यिका था कि वह नौकरानी का उत्पीड़न करने में शामिल नहीं था क्योंकि वह क्रिकेट कारणों से शिविर में था. स्थानीय मीडिया के अनुसार पुलिस ने पूछताछ के लिये उसे सात दिन तक हिरासत में रखने का आग्रह किया था लेकिन अदालत ने तीन दिन तक ही हिरासत में रखने की अनुमति दी.