नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के स्नूकर स्टार नील राबर्टसन अपने व्यस्त कार्यक्रम के चलते भले ही क्रिकेट नहीं देख पाते हों लेकिन उन्हें भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच देखने में मजा आता है और सचिन तेंदुलकर के संन्यास को वह भारतीय क्रिकेट के लिए दुखद दिन मानते हैं.
राबर्टसन ने कहा , भारतीय क्रिकेट के लिए यह दुखद दिन है कि तेंदुलकर खेल से संन्यास ले रहे हैं. वह बेहतरीन खिलाड़ी है. सभी को उनके और शेन वार्न के बीच प्रतिद्वंद्विता का इल्म है. दोनों की जंग देखने में मजा आता था. उन्होंने कहा , अब पहले जैसी आक्रामक प्रतिद्वंद्विता देखने को नहीं मिलती. हर कोई टी20 क्रिकेट खेल रहा है लेकिन मुझे टेस्ट क्रिकेट सर्वश्रेष्ठ लगता है.