पुणे : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को निराशा है कि सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने से केवल दो टेस्ट मैच दूर है लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि यह स्टार बल्लेबाज अपनी शर्तों पर संन्यास ले रहा है.
चालीस वर्षीय तेंदुलकर अगले महीने अपना 199वां और 200वां टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेंगे. इसके बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. उन्होंने अपने करियर में कई रिकार्ड बनाये जिसमें 100 अंतरराष्ट्रीय शतक भी शामिल हैं.
धौनी ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ कल होने वाले पहले वनडे मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, मुझे पता था कि ऐसा ( संन्यास ) होने जा रहा है. मैं उनके लिए खुश हूं. जिस तरह से उनका शानदार करियर रहा. जिस तरह से वह अपने करियर के दौरान हमेशा शीर्ष पर रहे. वह 23 साल या उसके बाद हमेशा शीर्ष पर रहे. उन्होंने कहा, उन्होंने इतने अधिक भारतीयों की अपेक्षाओं के बोझ को ढोया है.
कई बार भारतीय प्रशंसक बहुत अधिक अपेक्षाएं करने लग जाते हैं. इन सब को सहना और फिर शानदार प्रदर्शन करना लाजवाब है. धौनी ने कहा, मैं समझता हूं कि अभी हमें उनके दो टेस्ट मैचों का पूरा लुत्फ उठाना चाहिए. इससे मुझे टेस्ट मैचों में खचाखच भरा स्टेडियम देखने को मिलेगा. मैंने बड़ी संख्या में दर्शकों को आते हुए देखा है लेकिन इस बार दोनों मैच स्थलों पर स्टेडियम का खचाखच भरा रहना तय है.