नयी दिल्ली : बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला करने वाले सचिन तेंदुलकर की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि यह महान बल्लेबाज दुनिया के शीर्ष सर्वकालिक महान खिलाडि़यों में शामिल है.
तेंदुलकर ने आज घोषणा की कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने अपने करियर का 200वां मैच खेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.श्रीनिवासन ने कहा, मैं तब से सचिन तेंदुलकर का बड़ा मुरीद और प्रशंसक रहा हूं जब वह बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलने के लिए चेन्नई आया करता था. इसमें कोई संदेह नहीं कि वह भारत का सबसे महान क्रिकेटर है. लोगों को तो बल्कि कहना चाहिए कि वह दुनिया के सर्वकालिक शीर्ष महान खिलाडि़यों में शामिल है.उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद दोबारा बीसीसीआई अध्यक्ष पद संभालने वाले श्रीनिवासन ने कहा कि तेंदुलकर भारत और भारतीय क्रिकेट के सच्चे एबेंसडर हैं.
उन्होंने कहा, किसी ने भी भारतीय क्रिकेट की उतनी सेवा नहीं की जितनी सचिन ने की. वह सिर्फ क्रिकेटरों नहीं बल्कि खिलाडि़यों की पीढि़यों के लिए प्रेरणा स्रोत रहेंगे. हमें संन्यास के उसके फैसले का सम्मान करते हैं, हालांकि हमारे में से कई सचिन के बिना भारतीय टीम की कल्पना नहीं कर सकते.