27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई रणजी टीम के नये कोच बने पंडित

मुंबई : भारत के पूर्व विकेटकीपर चंद्रकांत पंडित को आज मुंबई की रणजी टीम के कोच के अलावा बांद्रा कुर्ला परिसर में मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) की इंडोर अकादमी का मुख्य कोच भी बनाया गया. पूर्व भारतीय कप्तान और एमसीए उपाध्यक्ष दिलीप वेंगसरकर की अगुआई वाली एमसीए की क्रिकेट सुधर समिति ने पंडित को कोच […]

मुंबई : भारत के पूर्व विकेटकीपर चंद्रकांत पंडित को आज मुंबई की रणजी टीम के कोच के अलावा बांद्रा कुर्ला परिसर में मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) की इंडोर अकादमी का मुख्य कोच भी बनाया गया. पूर्व भारतीय कप्तान और एमसीए उपाध्यक्ष दिलीप वेंगसरकर की अगुआई वाली एमसीए की क्रिकेट सुधर समिति ने पंडित को कोच और मिलिंद रेगे को सीनियर चयन समिति का अध्यक्ष बनाने का फैसला किया.

मुंबई के पूर्व कप्तान रेगे चार सदस्यीय सीनियर चयन पैनल की अगुआई करेंगे जिसमें भारत के बायें हाथ के पूर्व गेंदबाज करसन घावरी, मुंबई के बायें हाथ के पूर्व स्पिनर रवि ठाकर और पूर्व बल्लेबाज निशित शेट्टी भी शामिल हैं. रंजन बेनदूर, रमेश वाजगे और राजेश सुतार को क्रमश: अंडर 19, 16 और 14 आयु वर्ग की चयन समिति का प्रमुख बनाया गया है. तृप्ति भट्टाचार्य महिला चयन पैनल की प्रमुख होंगी.

पंडित इससे पहले भी मुंबई के कोच रह चुके हैं. इस बार उनका कार्यकाल दो साल का होगा. कोच पद के लिए सुलक्षण कुलकर्णी, सईराज बहुतुले और समीर दिघे के नाम पर भी विचार किया गया लेकिन पंडित के नाम पर मोहर लगी. एमसीए इसके अलावा बल्लेबाजी कोच और स्पिनरों तथा तेज गेंदबाजों के लिए गेंदबाजी कोच की नियुक्ति भी करेगा.
वेंगसरकर ने कहा, हमारी योजना बुची बाबू और केएससीए टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की है. अंडर 23 काफी महत्वपूर्ण आयु वर्ग है. हम अंडर 12 आयु वर्ग में 20 खिलाडियों को चुनने पर भी फैसला करेंगे. आज तीन सदस्यों संजय मांजरेकर, अजित अगरकर और अमोल मजूमदार ने बैठक में हिस्सा नहीं लिया लेकिन वेंगसरकर ने कहा कि उन्होंने पहले ही इनसे बात कर ली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें