जयपुर: मुंबई इंडियन्स ने अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत चैम्पियन्स लीग टी20 के ग्रुप ए मैच में आज यहां हाईवेल्ड लायंस को पांच विकेट पर 140 रन के स्कोर पर रोक दिया.
मुंबई की ओर से प्रज्ञान ओझा ने 26 रन देकर दो विकेट चटकाए. हरभजन सिंह और रिषि धवन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में क्रमश: 19 और 22 रन देकर एक एक विकेट चटकाया.लायंस के लिए कप्तानो अल्वीरो पीटरसन (नाबाद 35) और ड्वेन प्रिटोरियस (नाबाद 31) ने छठे विकेट के लिए 59 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. दोनों ने अंतिम पांच ओवर में 51 रन बटोरे. लायंस के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे.
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन पहले ओवर में ही तकनीकी खराबी के कारण बिजली के एक टावर की बत्ती गुल हो गई जिसके कारण 20 मिनट से अधिक समय तक खेल रोकना पड़ा.मैच दोबारा शुरु होने पर सलामी बल्लेबाज रेसी वान डेर डुसेन (13) ने मिशेल जानसन पर लगातार दो चौके मारे जबकि क्विंटन डि काक (19) ने भी नाथन कोल्टर नील पर दो चौके जड़े.
डुसेन ने जानसन पर एक और चौका मारा लेकिन अगली गेंद को पुल करने की कोशिश में स्क्वायर लेग पर रिषि धवन को आसान कैच दे बैठे.तेज गेंदबाज धवन ने डि काक को अपना पहला ओवर मेडन फेंका जिससे बायें हाथ का यह बल्लेबाज दबाव में आ गया. हरभजन ने इसका फायदा उठाते हुए उन्हें पगबाधा आउट करके सातवें ओवर में लायंस का स्कोर दो विकेट पर 41 रन किया.