कोलंबो : पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज को एक बार फिर अपने एक्शन को पाक साफ साबित करना होगा क्योंकि गाले में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम की 10 विकेट की जीत के दौरान इस ऑफ स्पिनर की चकिंग के लिए शिकायत हुई है.
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार एक साल के भीतर यह हफीज का दूसरा अपराध है. मैच अधिकारियों ने मेजबान टीम की पहली पारी में दो विकेट चटकाने के बाद इस आलराउंडर के एक्शन की शिकायत की थी. आईसीसी के नियमों के अनुसार अगर कोई गेंदबाज दूसरे अपराध के लिए जांच के घेरे में आता है तो उस पर कम से कम एक साल का प्रतिबंध लग सकता है जिसके बाद वह अपने एक्शन के पुन: आकलन का आवेदन करने के लिए पात्र होता है.