ढाका : भारत के खिलाफ बुधवार से शुरु हो रहे एकमात्र टेस्ट से पूर्व आज बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मैनेजर खालिद महमूद ने पारिवारिक कारणों का हवाला देकर पद से इस्तीफा दे दिया. बांग्लादेश के एक प्रमुख दैनिक समाचार पत्र प्रोथोम आलो ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के हवाले से कहा कि महमूद ने अपना इस्तीफा बीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी को कल ईमेल से भेजा.
बीसीबी की क्रिकेट संचालन समिति के प्रमुख नैमूर रहमान ने इस मामले में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर महमूद के साथ चर्चा की जाएगी. पूर्व बांग्लादेशी क्रिकेटर महमूद मध्यम तेज गेंदबाज और मध्यक्रम के बल्लेबाज थे. उन्होंने 1998 से 2006 तक टीम का प्रतिनिधित्व किया और 2003 से 2004 तक टीम की अगुआई भी की.