लंदन : काउंटी के पूर्व खिलाड़ी और इंग्लिश प्रशासक रोजर नाइट मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के अगले अध्यक्ष होंगे. एमसीसी की वार्षिक आम बैठक में निवर्तमान डेविड मोर्गन ने उन्हें इस पद के लिये नामित किया. एमसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार 68 वर्षीय नाइट एक अक्तूबर को अपना पद संभालेंगे. नाइट 1994 से 2006 तक […]
लंदन : काउंटी के पूर्व खिलाड़ी और इंग्लिश प्रशासक रोजर नाइट मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के अगले अध्यक्ष होंगे. एमसीसी की वार्षिक आम बैठक में निवर्तमान डेविड मोर्गन ने उन्हें इस पद के लिये नामित किया.
एमसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार 68 वर्षीय नाइट एक अक्तूबर को अपना पद संभालेंगे. नाइट 1994 से 2006 तक एमसीसी के सचिव और मुख्य कार्यकारी रहे थे और वह केवल पांचवें ऐसे व्यक्ति होंगे जिन्होंने क्लब में सचिव और अध्यक्ष दोनों पद संभाले.
बायें हाथ के बल्लेबाजी ऑलराउंडर नाइट ने 387 प्रथम श्रेणी मैच खेले. इस दौरान उन्होंने कैंब्रिज विश्वविद्यालय, सर्रे, ग्लूस्टरशर और ससेक्स का प्रतिनिधित्व किया.