लंदन : पदार्पण करने वाले आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स फाकनर ने पांचवें और अंतिम एशेज क्रिकट टेस्ट में धीमे खेलने की इंग्लैंड की रणनीति की आलोचना करते हुए विरोधी टीम को इसी साल उनके देश में होने वाली एशेज श्रृंखला में कड़ी चुनौती के लिए तैयार रहने को कहा है.
शनिवार को पांचवें और अंतिम टेस्ट के चौथे दिन का खेल एक भी गेंद फेंके बारिश की भेंट चढ़ने के बाद इंग्लैंड का 3.0 से श्रृंखला जीतना लगभग तय हो गया है. शुक्रवार को इंग्लैंड ने काफी धीमी बल्लेबाजी की और पूरे दिन में बमुश्किल दो रन प्रति ओवर से अधिक की गति से रन बनाए.
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 247 रन बनाए हैं और वह आस्ट्रेलिया के नौ विकेट पर 492 रन पर पारी घोषित के पहली पारी के स्कोर से 245 रन पीछे चल रहा है. टीम को फालोआन टालने के लिए हालांकि सिर्फ 46 रन की दरकार है.
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अब तक काफी धीमी बल्लेबाजी की है. इस दौरान कप्तान एलिस्टेयर कुक ने 88 गेंद में 25 जबकि उनके सलामी जोड़ीदार जो रुट ने 184 गेंद में 68 रन बनाए. जोनाथन ट्राट ने 134 गेंद में 40 जबकि केविन पीटरसन ने 133 गेंद में 50 रन बनाए.
तस्मानिया के तेज गेंदबाज फाकनर ने धीमी बल्लेबाजी की इंग्लैंड की रणनीति पर कहा, ‘‘अगर आप 3.0 से आगे चल रहे हैं तो ऐसा कोई कारण नहीं है कि आप 4.0 से जीतने की कोशिश नहीं करें. यह उनकी पसंद है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप 116 ओवर खेलने के बाद 240 रन बनाते हैं जो यह काफी उबाउ दिन होता है.’’ फाकनर ने कहा कि शनिवार को चौथे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के कारण जैसे दर्शक टिकट का पैसा वापस पाने के अधिकारी हैं उसी तरह शुक्रवार को स्टेडियम में मौजूदा दर्शकों को भी वित्तीय मुआवजा मिलना चाहिए.उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता है कि आज दर्शकों को उनके टिकट का पैसा वापस मिलेगा लेकिन संभवत: उन्हें कल का पैसा भी वापस मिलना चाहिए.’’