नयी दिल्ली: विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता में भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही विमानन कंपनियों ने आस्ट्रेलिया के लिए किराये में अच्छी खासी बढोतरी कर दी है.
प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइलन में भारत का मुकाबला आस्ट्रेलिया से होगा.यात्रा उद्योग से जुडे विशेषज्ञों का कहना है कि सिडनी व मेलबर्न को हवाई किराया बीते सप्ताह पहले ही 15-20 प्रतिशत बढ चुका है. अगर भारत सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंचता है तो विमानन कंपनियां किराया और बढा सकती हैं.
यात्रा डाट काम के अध्यक्ष शरत ढल ने पीटीआई भाषा से कहा,‘ भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद इकनामी श्रेणी के किराये में 15-20 प्रतिशत बढोतरी दर्ज की गई है. अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो किराया और बढेगा.
’ इस प्रतियोगिता में भारत व आस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल 26 मार्च को खेला जाएगा. फाइनल अगले रविवार को होना है.