लंदन : इंग्लैंड क्रिकेट के गोल्डन ब्वाय स्टुअर्ट ब्राड चौथे टेस्ट में आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करके अपनी टीम को जीत दिलाने के बाद आज ब्रिटेन के समाचार पत्रों के पहले पन्ने पर छाए रहे.
ब्राड ने अपने स्पैल में 45 गेंद के अंदर 20 रन देकर छह विकेट हासिल किए जिससे इंग्लैंड के 299 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय मजबूत स्थिति में दिख रहे आस्ट्रेलिया ने अंतिम सत्र में नौ विकेट गंवाने के साथ टेस्ट मैच भी गंवा दिया. द सन ने ब्राड के इस शानदार प्रदर्शन को अपने शीर्षक ‘स्टुपरहीरो’ के साथ बयां किया है जबकि द डेली मेल ने ‘स्टुपेंडस’ और डेली टेलीग्राफ ने ‘बेजोड़ ब्राड’ जैसे शीर्षक का इस्तेमाल किया.
द टाइम्स ने शीर्षक लगाया ‘ब्राड ने आस्ट्रेलिया पर छक्क जड़ा’ जबकि द गाजिर्यन ने इस जीत के लिए ‘दुनिया में शीर्ष पर’ शब्दों का इस्तेमाल किया. चेस्टर ली स्टरीट में चौथे टेस्ट में जीत के साथ इंग्लैंड ने श्रृंखला में 3.0 की बढ़त बनाकर श्रृंखला अपने नाम कर ली है.