नई दिल्ली : आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में एक और अहम व्यक्ति और सट्टेबाजों-टिंकू मंडी और रमेश व्यास के करीबी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आज यहां बताया कि चंद्र प्रकाश जैन उर्फ चंद्रेश जैन इस मामले में अबतक 30 वीं गिरफ्तारी है. उसने जूपिटर नाम से सट्टा लगवाया था.
विशेष पुलिस आयुक्त (विशेष शाखा) एस एन श्रीवास्तव ने प्रेस ट्रस्ट से कहा, ‘‘चंद्रेश चैन उर्फ जूपिटर को कल सुबह जयपुर से गिरफ्तार किया गया. उसे शाम को दिल्ली में अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे पांच दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया. इस मामले में यह 30 वीं गिरफ्तारी है.’’ दिल्ली पुलिस के अनुसार जैन राजस्थान का रहने वाला है. उसके दादा अजमेर में आभूषण कारोबारी थे. अपनी जीविका चलाने के लिए उसके पिता फटे पुराने नोट बदलते थे.
वर्ष 2007 स्नातक करने के बाद जैन को उसके पिता ने रामबाबू नामक एक व्यक्ति के पास काम करने के लिए भेजा जो निर्माण काम में था. बाबू बिल्डर के होने के साथ ही सट्टे भी लगाता था.
व्यास के माध्यम से जैन को खूब ग्राहक मिलते थे, यहां तक कि उसके ग्राहक पाकिस्तान और दुबई के भी थे. बाद में उसका अरविंद, उदय और राजेश से विवाद हो गया और वह जयपुर लौट गया. वहीं से वह सट्टेबाजी करने लगा. वहां वह दिल्ली के सट्टेबाज अश्विनी अग्रवाल उर्फ टिंकू मंडी के संपर्क में आया.