कराची : पाकिस्तान के अनुभवी हरफनमौला मोहम्मद हफीज ने इन अटकलों को आज बल दे दिया कि उन्हें टीम प्रबंधन से मतभेद के कारण उनकी मर्जी के बिना विश्व कप से वापिस भेज दिया गया. उन्होंने आज कहा कि वह विश्व कप शुरु होने से पहले चोट से उबर सकते थे.
इस सप्ताह लाहौर लौटे हफीज ने आज पत्रकारों से कहा कि वह टखने की चोट से एक सप्ताह या दस दिन में उबर सकते थे. उन्होंने कहा , टीम प्रबंधन को ऐसा नहीं लगा और मुझे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. यह प्रबंधन का फैसला है और बेहतर के लिये होगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लिये उन्होंने हमेशा अपना शत प्रतिशत दिया है और विश्व कप नहीं खेल पाना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है.