मुंबई : क्रिकेट बोर्ड ने अपनी मार्केटिंग समिति और आईपीएल संचालन परिषद की आज यहां बैठक बुलाई है. बोर्ड सचिव संजय पटेल ने कहा , मार्केटिंग समिति और संचालन परिषद की बैठक आईपीएल से जुडे मसलों को मंजूरी देने और डिजिटल अधिकारों के आवंटन के लिये बुलाई गई है.
बोर्ड ने अगले चार साल तक आईपीएल के डिजिटल अधिकारों : वैश्विक इंटरनेट और मोबाइल प्रसारण अधिकार : के लिये निविदायें बुलाई थी. बीसीसीआई तक पहुंची सीलबंद निविदायें कल खोली जायेंगी. मीडिया रपटों के अनुसार स्टार इंडिया, सोनी, टाइम्स इंटरनेट और यूट्यूब ने इसमें रुचि दिखाई है. बीसीसीआई ने आईपीएल खिलाडियों की अगली नीलामी 16 फरवरी को बेंगलूर में आयोजित की है. आईपीएल का अगला सत्र आठ अप्रैल से शुरु होगा.