15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिकेट विश्वकप 2015 में इस बार चलेगा छोटा बल्ला !

मेलबर्न : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 14 फरवरी से शुरु होने वाले विश्व कप 2015 से दो सप्ताह पहले बल्ले के आकार की सीमा तय करने पर विचार कर रही है. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेव रिचर्डसन को लगता है कि वर्तमान समय की क्रिकेट विशेषकर सीमित ओवरों के मैचों में […]

मेलबर्न : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 14 फरवरी से शुरु होने वाले विश्व कप 2015 से दो सप्ताह पहले बल्ले के आकार की सीमा तय करने पर विचार कर रही है. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेव रिचर्डसन को लगता है कि वर्तमान समय की क्रिकेट विशेषकर सीमित ओवरों के मैचों में संतुलन बल्लेबाजों की तरफ झुक गया है.

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार रिचर्डसन ने कहा, संतुलन कुछ ज्यादा ही स्थानान्तिरत हो गया है क्योंकि कई बार खराब शॉट या गलत टाइमिंग से लगाया गया शॉट भी छह रन के लिये चला जाता है. उन्होंने कहा, हम इसमें सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं. अभी हमने सीमा रेखा का आकार बढाने की कोशिश की है. विश्व कप में विशेषकर ऑस्ट्रेलिया के बडे मैदानों में जहां भी संभव हो सीमा रेखा 90 गज तक कर दी जाएगी. बल्लेबाजों ने हाल में कई नई उपलब्धियां हासिल की. दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने हाल में 31 गेंदों पर वनडे शतक जडकर कोरे एंडरसन का 36 गेंदों पर शतक का एक साल पुराना रिकार्ड तोड दिया.

रिचर्डसन ने कहा, एबी डिविलियर्स से किसी को भी ईर्ष्या नहीं है जिसने कुछ शानदार शॉट खेले. वह, ब्रैंडन मैकुलम, कुमार संगकारा सभी बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी है और यदि वे कुछ अच्छे शॉट लगाकर छक्के जडते हैं तो किसी को आपत्ति नहीं होगी. उन्होंने कहा, लेकिन कुछ बल्लेबाज सही टाइमिंग से गेंद को हिट नहीं करते हैं और वह बाउंड्री पर कैच होने के बजाय छक्के के लिये चली जाती है. यहां पर लगता है कि यह अनुचित है.
रिचर्डसन ने कहा, आजकल बल्ले बहुत अच्छे बन गये हैं. स्वीट स्‍पॉट पिछले 10-15 वर्षों की तुलना में अधिक बड़ा हो गया है. एमसीसी (विश्व क्रिकेट समिति) नियम बनाने के कारण और आईसीसी विशेषकर बल्ले की मोटाई की सीमा तय करने पर विचार कर रही है. एमसीसी की विश्व क्रिकेट समिति ने हालांकि बल्ले के आकार से संबंधित नियम में बदलाव करने के खिलाफ फैसला किया था. क्रिकेट के नियम में अनुबंध ई के अनुसार बल्ले की लंबाई 38 इंच और चौडाई 4.25 इंच होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें