नयी दिल्ली : एन श्रीनिवासन की फिर से बीसीसीआई अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालने की कोशिशें आज तब नाकाम हो गयी जब आलोचनाओं से घिरे बोर्ड ने बंबई उच्च न्यायालय के आदेश को देखते हुए कानूनी संकट के डर से यहां अपनी कार्यकारिणी की बैठक रद्द कर दी.
माना जा रहा था कि श्रीनिवासन आज बीसीसीआई अध्यक्ष पद का कार्यभार फिर से संभाले लेंगे लेकिन उन्हें अब लंबे समय तक इंतजार करना होगा और जगमोहन डालमिया अंतरिम प्रमुख के रुप में काम करते रहेंगे.
बीसीसीआई ने बंबई उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अपील करने का फैसला किया है. उच्च न्यायालय ने बोर्ड की आईपीएल स्पाट फिक्सिंग की जांच को गैरकानूनी और असवैंधानिक करार दिया था.
कार्यकारिणी की बैठक रद्द करने से पहले आईपीएल संचालन परिषद की बैठक हुई जिसमें आचार आयोग को नये सिरे से पुनगर्ठित करने का फैसला किया गया. बीसीसीआई के पूर्व सचिव संजय जगदाले और कोषाध्यक्ष अजय शिर्के के इस्तीफों के बाद दो पद खाली पड़े थे. इनके स्थान पर संजय पटेल और रवि सावंत को आयोग में शामिल किया गया.
बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने बैठक के बाद बयान में कहा, दिल्ली में आज अपनी बैठक में आईपीएल संचालन परिषद ( श्रीनिवासन ने इससे खुद को दूर रखा ) ने जांच आयोग के गठन के संबंध में बंबई उच्च न्यायालय के फैसले के बाद पैदा हुई स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गयी. इसका आयोग का गठिन इंडिया सीमेंट लि., जयपुर आईपीएल क्रिकेट प्रा लि, गुरुनाथ मयप्पन और राज कुंद्रा के खिलाफ शिकायतों की जांच के लिये बीसीसीआई ने किया था.
पटेल ने कहा, सैद्वांतिक तौर पर सदस्यों ने पुष्टि की कि यह महत्वपूर्ण है कि संचालन परिषद की कार्रवाई कानूनी और नैतिक रुप से सही होनी चाहिए. संचालन परिषद का मानना है कि जांच आयोग का गठन सही तरीके से और आईपीएल के संचालन नियमों के अनुकूल हुआ है और इसलिए फैसला किया गया कि माननीय उच्चतम न्यायालय में अपील की जानी चाहिए. जब यह फैसला किया गया तब श्रीनिवासन बैठक में उपस्थित नहीं थे लेकिन उसके बाद वह इसमें शामिल हो गये थे.
पटेल ने कहा, जब यह फैसला कर लिया गया तो फिर श्रीनिवासन भी बैठक में शामिल हो गये. उच्चतम न्यायालय में लंबित अपील को देखते हुए जगमोहन डालमिया से बीसीसीआई अध्यक्ष पद का कामकाज संभाले रखने का आग्रह किया गया. बीसीसीआई के खेल विकास प्रबंधक रत्नाकर शेट्टी ने पत्रकारों से कहा कि बीसीसीआई उपाध्यक्ष अरुण जेटली ने आईपीएल संचालन परिषद की बैठक में उच्च न्यायालय के आदेश की विस्तृत जानकारी दी.
उन्होंने कहा, आईपीएल संचालन परिषद की आज सुबह बैठक में अरुण जेटली ने बंबई उच्च न्यायालय के आदेश के महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया. समिति में इस पर चर्चा हुई और समिति ने उच्चतम न्यायालय में विशेष अनुमति याचिका दायर करने का फैसला किया. शेट्टी ने कहा, श्रीनिवासन ने आईपीएल संचालन परिषद की बैठक से खुद को दूर रखा. इसी के बाद बैठक शुरु हुई और फैसले किये गये.
बीसीसीआई उपाध्यक्ष निरंजन शाह ने हालांकि इन सुझावों को नकार दिया श्रीनिवासन को बोर्ड में अलग थलग कर दिया गया है. उन्होंने कहा, यह श्रीनिवासन के लिए झटका नहीं है और हमने आज जो भी फैसले किये उससे बीसीसीआई के बारे में आम लोगों की राय में सुधार होगा.