13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ मैच फिक्सिंग के सबूत नहीं : पुलिस

मुंबई : मुंबई पुलिस ने आज यहां अदालत में कहा कि 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग के संदर्भ में उन्हें बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ मैच फिक्सिंग के सबूत नहीं मिले हैं. मुंबई पुलिस की अपराध शाखा द्वारा जमा कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है, हमें प्रतिवादियों को खिलाफ मैच फिक्सिंग का कोई […]

मुंबई : मुंबई पुलिस ने आज यहां अदालत में कहा कि 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग के संदर्भ में उन्हें बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ मैच फिक्सिंग के सबूत नहीं मिले हैं.

मुंबई पुलिस की अपराध शाखा द्वारा जमा कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है, हमें प्रतिवादियों को खिलाफ मैच फिक्सिंग का कोई साक्ष्य नहीं मिला है जैसे कि याचिकाकर्ता ने आरोप लगाए थे. इस रिपोर्ट पर पुलिस की संपत्ति सेल से जुडे इंस्पेक्टर नंदकुमार गोपाले के हस्ताक्षर हैं.

सामाजिक कार्यकर्ता नरेश मकानी ने मई 2013 में बीसीसीआई और अन्य खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि 2013 में आईपीएल के सभी मैच ‘फिक्स’ थे और इससे फ्रेंचाइजी के मालिक भी जुडे थे. शिकायत में बोर्ड के निर्वासित अध्यक्ष एन श्रीनिवासन, चेन्नई सुपरकिंग्स से जुडे उनके दामाद गुरुनाथ मयप्पन और अन्य का नाम था. मयप्पन को बाद में मुंबई पुलिस ने सट्टेबाजी से जुडे एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया था और बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें