मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर जेवियर डोहर्टी विश्व कप से पहले काफी दबाव में हैं. डोहर्टी ने कहा कि वह यह साबित करने को लेकर दबाव में हैं कि विश्व कप टीम में नाथन लियोन पर उन्हें तरजीह देकर चयनकर्ताओं ने कोई गलती नहीं की. डोहर्टी को काफी अटकलों के बीच लियोन पर तरजीह देते हुए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.
डोहर्टी ने कहा, टीम में जगह बनाना शानदार है. मैं पहले टीम में था, फिर टीम से बाहर हो गया और फिर जगह बनाने के करीब आया इसलिए मैं सुनिश्चित नहीं था. इसलिए जब मुझे फोन आया तो मैं काफी रोमांचित हो गया.
उन्होंने कहा, मैंने चर्चाओं और अटकलों से बचने की कोशिश की लेकिन जब टीवी खोलो को कोई ना कोई किसी के नाम को आगे कर देता था विशेषकर स्पिनर की जगह को लेकर. इस स्पिनर ने कहा, इतनी अधिक अटकलबाजी को देखते हुए संभवत: मैं अपेक्षाओं का दबाव महसूस कर रहा हूं और मौका मिलने पर खुद को सही साबित करना चाहता हूं.
डोहर्टी ने हालांकि कहा कि आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की पिचों को देखते हुए उन्हें पता है कि उन्हें प्रत्येक मैच के लिए टीम में नहीं चुना जाएगा लेकिन उन्होंने कहा कि वह अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने की कोशिश करेंगे और चयनकर्ताओं के लिए उन्हें अंतिम एकादश से बाहर करना मुश्किल कर देंगे.