13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पुजारा को छठा और ओझा को दसवां स्थान

दुबई : भारतीय बल्लेबाजों में चेतेश्वर पुजारा एक पायदान के फायदे से छठे स्थान पर काबिज शीर्ष क्रिकेटर हैं जबकि प्रज्ञान ओझा ने आज जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पायदान का लाभ हासिल कर गेंदबाजों की सूची में शीर्ष 10 में पहुंचने में सफल रहे. पुजारा रैंकिंग में शीर्ष 20 में शामिल होने वाले एकमात्र […]

दुबई : भारतीय बल्लेबाजों में चेतेश्वर पुजारा एक पायदान के फायदे से छठे स्थान पर काबिज शीर्ष क्रिकेटर हैं जबकि प्रज्ञान ओझा ने आज जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पायदान का लाभ हासिल कर गेंदबाजों की सूची में शीर्ष 10 में पहुंचने में सफल रहे.

पुजारा रैंकिंग में शीर्ष 20 में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं. गेंदबाजों में आफ स्पिनर आर अश्विन एक पायदान खिसककर ताजा सूची में आठवें स्थान पर पहुंच गये हैं जबकि जहीर खान 17वें स्थान पर हैं.

वहीं लार्ड्स में एलिस्टेयर कुक की टीम के दूसरे एशेज टेस्ट में आस्ट्रेलिया पर 347 रन की शानदार जीत के बाद सूची में इंग्लैंड के खिलाडि़यों को रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है.

इंग्लैंड की जीत के नायक ताजा रैंकिंग में इयान बेल और जो रुट को बल्लेबाजी में जबकि ग्रीम स्वान ने गेंदबाजी में उनके प्रयासों का फायदा मिला है.

वर्ष 2006 में आईसीसी एमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीतने वाले बेल बल्लेबाजों की रैंकिंग में छह स्थान की छलांग से 11वें स्थान पर हैं, वह न्यूजीलैंड के रास टेलर से केवल तीन रेटिंग अंक से पिछड़ रहे हैं.

दायें हाथ के बल्लेबाज बेल ने लार्ड्स टेस्ट में 109 और 74 रन की पारी खेली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें