लंदन : पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल का मानना है मैच फिक्सिंग जितनी सार्वजनिक रुप से दिखायी देती है, वह इससे कहीं ज्यादा व्यापक है. उन्होंने कहा कि जब भी उन्हें मैच के दौरान किसी गलत चीज का अंदेशा होता था तो वह अपनी कमेंटरी में इस गलत काम के कुछ संकेत देते थे.
चैपल ने उस आस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई की जो इतिहास की सर्वश्रेष्ठ टीम में से एक है. उन्होंने कहा कि वह बीते समय में अपनी क्रिकेट कमेंटरी में मैच के दौरान किसी भी गलत काम का संकेत दे देते थे. उन्होंने ‘द गार्डियन’ से कहा, ‘‘मैं नहीं चाहता कि लोग मुड़कर मुझे देखे और कहें कि ‘वह फिक्सिंग के बारे में जानता था लेकिन उसने इस बारे में कुछ नहीं किया’.
चैपल ने कहा, ‘‘मुझे जितनी भी सूचना मिलती थी, मुझे लगता है कि मैंने वही किया जो मुझे करना चाहिए था. अगर मैं कभी अदालत जाउंगा और इसके बारे में बात करुंगा और न्यायाधीश कहेगा कि ‘तुमने उस समय इस बारे में कुछ नहीं कहा था’ तो मैं न्यायाधीश से कह सकता हूं, ’’आप मेरी कमेंटरी सुनिये और अगर आप इसे अच्छी तरह सुनोगे तो इसमें साफ संकेत था कि जो कुछ हो रहा था, मैं उससे खुश नहीं था.’’