लंदन: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की घोषणा की जिसके पहले चरण का आयोजन इंग्लैंड में 2017 में जून और जुलाई के महीने में किया जायेगा जबकि दूसरा चरण भारत में 2021 में आयोजित होगा.
आईसीसी विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘आईडीआई बोर्ड ने पुष्टि की कि आईसीसी वल्र्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2017 में शुरु होगी और इसके पहले चरण की मेजबानी इंग्लैंड एवं वेल्ड क्रिकेट बोर्ड 2107 में जून.जुलाई में करेगा जबकि दूसरा चरण भारत में फरवरी-मार्च 2021 में किया जायेगा. ’’ आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने उन अटकलों पर भी विराम लगा दिया कि आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी का आयोजन जारी रहेगा.