मुंबई: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने घोषणा की कि राष्ट्रीय चयनकर्ता इंग्लैंड और वेल्स में जून में होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी के लिये भारतीय टीम का चयन यहां चार मई को करेंगे.
संदीप पाटिल की अगुवाई वाला पांच सदस्यीय चयन पैनल छह से 23 जून तक चलने वाले टूर्नामेंट के लिये 30 संभावितों की सूची से अंतिम टीम का चयन करेगा जो इस सूची की आधी होगी. चयनकर्ताओं ने सीनियर खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह को छह अप्रैल को चुने गये संभावित खिलाड़ियों की सूची में नहीं चुना था लेकिन आईसीसी सूत्र के अनुसार उनके पास सूची के बाहर से खिलाड़ियों को चुनने का विकल्प है. भारत और दक्षिण अफ्रीका छह जून को वेल्स में सोफिया गार्डंस ग्रुप बी मैच से टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे.
भारतीय टीम 11 जून को लंदन में केनिंगटन ओवल में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी और इसके बाद चार टीमों के ग्रुप में अंतिम मैच बर्मिंघम के एजबेसटन में 15 जून को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी. ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें ग्रुप ए में शामिल हैं.