17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीसंत, अंकित समेत 18 को मिली जमानत

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस को मिले एक बड़े झटके में एक अदालत ने किकेट्रर एस श्रीसंत, अंकित चव्हाण और 17 अन्य पर मकोका के कड़े प्रावधान लगाने के लिए उसे आड़े हाथ लिया और उन्हें आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में जमानत प्रदान कर दी. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विनय कुमार खन्ना ने कहा, ‘‘यह विश्वास करने […]

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस को मिले एक बड़े झटके में एक अदालत ने किकेट्रर एस श्रीसंत, अंकित चव्हाण और 17 अन्य पर मकोका के कड़े प्रावधान लगाने के लिए उसे आड़े हाथ लिया और उन्हें आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में जमानत प्रदान कर दी.

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विनय कुमार खन्ना ने कहा, ‘‘यह विश्वास करने का कोई कारण नहीं है कि इस समय आरोपी महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून :मकोका: के तहत दोषी है.’’ अदालत ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ प्रथम दृष्टया ‘‘कोई समुचित सामग्री’’ नहीं है जो यह साबित करती हो कि उनकी संगठित अपराध गिरोह के साथ ‘‘साठगांठ’’ थी.दोनों खिलाड़ियों के अलावा अदालत ने 17 अन्य आरोपियों को राहत प्रदान की. इनमें 14 सट्टेबाज शामिल है. इनको 50 हजार रुपये के निजी मुचलके और उतनी ही राशि की जमानत देने को को कहा गया.

न्यायाधीश ने कहा, ‘‘आरोप हैं कि गिरोह को लाभ पहुंचाने के लिए स्ट्टेबाजों ने सट्टेबाजी की और खिलाड़ियों ने फिक्सिंग की.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले की गहन पड़ताल करने और अदालत के समक्ष पेश सामग्री पर गौर करने के बाद अदालत ने पाया कि रिकार्ड में ऐसी कोई सामग्री नहीं है जो यह स्थापित करती हो कि आरोपियों की संगठित अपराध गिरोह के साथ साठगांठ थी.’’

दिल्ली पुलिस ने इस सिलसिले में श्रीसंत एवं राजस्थान रायल्स के उसके दो टीम सहयोगियों चव्हाण एवं अजीत चंदीला सहित 26 को अभी तक गिरफ्तार किया गया है. अदालत द्वारा जिन 19 लोगों को जमानत प्रदान की गयी है उनके अलाव छह अन्य अभी 18 जून तक की न्यायिक हिरासत में है. एक कथित सट्टेबाज रमेश व्यास 18 जून तक की पुलिस हिरासत में है. चंदीला एवं छह अन्य ने अभी तक जमानत के लिए आवेदन नहीं किया है.

परिवार खुश और राहत महसूस कर रहा है : श्रीसंत की मां
कोच्चि : आईपीएल स्पाट फिक्सिंग मामले में दिल्ली की एक अदालत ने एस श्रीसंत को जमानत प्रदान की जिसके बाद इस तेज गेंदबाज की मां सावित्री देवी ने कहा कि वह अदालत के फैसले से खुश हैं.

सावित्री देवी ने यहां पत्रकारों से कहा कि परिवार श्रीसंत के प्रशंसकों के सहयोग और प्रार्थनाओं का शुक्रगुजार है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं खुश हूं कि उसे जमानत मिल गयी. ’’ श्रीसंत की मां यहां के मशहूर चोटिनाकारा देवी मंदिर से लौट रही थीं, जब उन्हें यह खबर मिली. उन्होंने ईडापाली चर्च में भी प्रार्थना की.

क्रिकेटर के भाई दिपुसंत ने कहा कि श्रीसंत के कल शाम तक कोच्चि पहुंचने की उम्मीद है. दिल्ली पुलिस को मिले एक बड़े झटके में एक अदालत ने किकेट्रर एस श्रीसंत, अंकित चव्हाण और 17 अन्य पर मकोका के कड़े प्रावधान लगाने के लिए उसे आड़े हाथ लिया और उन्हें आईपीएल स्पाट फिक्सिंग मामले में जमानत प्रदान कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें