लंदन : भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज सुनील गावस्कर रविवार को यहां एक कार दुर्घटना में बाल-बाल बच गये. गावस्कर भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच की समाप्ति पर मैनचेस्टर से कार मंे लंदन आ रहे थे.
मीडिया में आयी खबरों के अनुसार यह कार दुर्घटना उस समय हुई जब गावस्कर स्काई स्पोटर्स के लिए टेस्ट मैच की कमेंटरी करने मैनचेस्टर गये हुए थे और वहां से लौटने पर वे अपने साथी कमेंट्रटर मार्क निकोलस और खास दोस्त चंदे्रश पटेल के साथ जेगुआर में बैठे हुए थे.
खबरों के अनुसार गावस्कर गाडी के पीछे वाली सीट पर बायीं तरफ बैठे हुए थे जबकि निकोलस ड्राइवर के साथ वाली आगे की सीट पर बैठे हुए थे. सामने से आती हुए एक कार ने इस जगुआर कार को टक्कर मार दी. खबरों के अनुसार गावस्कर का ड्राइवर कथित रुप से कुछ नींद में था अगर वह समय से चेत जाता तो यह दुर्घटना होने से बच सकती थी.
जगुआर कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी थी लेकिन तीनों यात्री सुरक्षित रहे और वे तुरंत ट्रेन से लंदन के लिये रवाना हो गये. मीडिया के अनुसार गावस्कर ने कहा, भगवान का बहुत शुक्र है उसने हमें बचाया. बारिश हो रही थी सडकें गीली थी और कार की स्पीड तेज थी. शुक्र है किसी को चोट नहीं लगी हालांकि दुर्घटना बहुत ही गंभीर थी. गावस्कर ने कहा, मै इस दुर्घटना से पूरी तरह से हिल गया था.
सुनील गावस्कर अपने जमाने के स्टार बल्लेबाज थे. उन्होंने सबसे पहले डॉन ब्रेडमैन के सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड तोड़ा था. उनकी बैटिंग इतनी खूबसूरत थी कि जब वे स्ट्रोक खेलते थे तो पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज जाता था. कुछ दिनों पहले वे बीसीसीआई के प्रेसिडेंट का कामकाज देख रहे थे.