10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी की सालाना कमाई 179 करोड़ रुपये

न्यूयार्क : भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 3.15 करोड़ डालर (179 करोड़ रुपये) की कमाई से फोर्ब्स पत्रिका की 100 सबसे ज्यादा राशि हासिल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में 16वें स्थान पर हैं. भारतीय मास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस सूची में 2.2 करोड़ डालर की कमाई से 51वें नंबर पर हैं. इस सूची […]

न्यूयार्क : भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 3.15 करोड़ डालर (179 करोड़ रुपये) की कमाई से फोर्ब्स पत्रिका की 100 सबसे ज्यादा राशि हासिल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में 16वें स्थान पर हैं. भारतीय मास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस सूची में 2.2 करोड़ डालर की कमाई से 51वें नंबर पर हैं. इस सूची में शीर्ष स्थान महान गोल्फर टाइगर वुड्स का है. पत्रिका में लिखा है कि धोनी ने इस साल 15 पायदान की छलांग लगायी है. वह 2012 की सूची में 31वें स्थान पर थे. पत्रिका के अनुसार धोनी ने पिछले साल ईनामी राशि और विज्ञापनों से 3.15 करोड़ डालर की कमाई की है.

धोनी ने इस तरह टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल और ‘फर्राटा किंग’ उसेन बोल्ट को पीछे छोड़ दिया है. जोकोविच 28वें (2.69 करोड़ डालर), नडाल 30वें (2.64 करोड़ डालर) और बोल्ट 40वें (2.42 करोड़ डालर) स्थान पर हैं. अमेरिका के 37 वर्षीय वुड्स 7.18 करोड़ डालर की कमाई से शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि स्विस स्टार रोजर फेडरर 7.15 करोड़ डालर से दूसरे स्थान पर हैं. अमेरिका के पेशेवर बास्केटबाल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट 6.19 करोड़ डालर की कमाई से तीसरे नंबर पर हैं.

पिछले साल की सूची में 31 वर्षीय धोनी शीर्ष स्थान पर थे. इस साल की सूची में केवल तीन महिला एथलीट शामिल हैं जिसकी अगुवाई टेनिस शीर्ष स्टार मारिया शारापोवा कर रही हैं जो 22वें नंबर पर हैं और उनकी कमाई 2.9 करोड़ डालर है. शारापोवा के बाद सेरेना विलियम्स 2.05 करोड़ डालर की कमाई से 68वें जबकि चीन की लि ना 1.82 करोड़ डालर से 85वें नंबर पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें