साउथम्पटन: भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ सात अगस्त से शुरु होने वाले चौथे टेस्ट मैच में टखने की चोट के कारण नहीं खेल पायेंगे. भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने आज यहां इसकी जानकारी दी.
लार्ड्स मैदान पर दूसरे टेस्ट में 74 रन देकर सात विकेट लेकर अपने करियर का शानदार प्रदर्शन करके मैच जीतने में अहम भूमिका अदा करने वाले इशांत चोटिल होने के कारण तीसरा टेस्ट नहीं खेल पाये थे, जिसमें भारत को आज 266 रन की शिकस्त का मुंह देखना पडा.
इशांत के स्थान पर तीसरे टेस्ट में राजस्थान के तेज गेंदबाज पंकज सिंह को उतारा गया था.चौथे टेस्ट के लिये इशांत की मौजूदगी के बादे में पूछने पर कप्तान धोनी ने कहा, ‘‘इशांत चौथे टेस्ट तक ठीक नहीं हो पायेगा. हमें इस बारे में अभी बात करनी है लेकिन आज स्थिति को देखते हुए लगता है कि इशांत चौथे टेस्ट में नहीं खेल पायेगा. ’’