11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्तूबर में भारत दौरे पर आयेगी वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम, पूरे कार्यक्रम की घोषणा शनिवार को

मुंबई : इस साल के अंत में वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आयेगी. वेस्टइंडीज के इस दौरे के पूरे कार्यक्रम की घोषणा बीसीसीआई शनिवार को करेगा. बोर्ड के सूत्रों ने बताया, बोर्ड की टूर और कार्यक्रम समिति की शनिवार को मुंबई में बैठक होगी जिसमें वेस्टइंडीज टीम के दौरे के कार्यक्रम को अंतिम […]

मुंबई : इस साल के अंत में वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आयेगी. वेस्टइंडीज के इस दौरे के पूरे कार्यक्रम की घोषणा बीसीसीआई शनिवार को करेगा. बोर्ड के सूत्रों ने बताया, बोर्ड की टूर और कार्यक्रम समिति की शनिवार को मुंबई में बैठक होगी जिसमें वेस्टइंडीज टीम के दौरे के कार्यक्रम को अंतिम रुप दिया जायेगा.

समिति के अध्यक्ष राजीव शुक्ला है जबकि इसके सदस्य जी एस वालिया ( उत्तर क्षेत्र ), पी यादागिरी ( दक्षिण ), सत्या मोहंती ( पूर्व ), नितिन दलाल ( पश्चिम) और महेंद्र शर्मा ( मध्य ) हैं. बोर्ड सचिव संजय पटेल इसके समन्वयक हैं. वेस्टइंडीज टीम चार अक्तूबर से 18 नवंबर तक भारत का दौरा करके तीन टेस्ट और बेस्ट आफ फाइव वनडे श्रृंखला खेलेगी.

इससे पहले 14 सितंबर से चार अक्तूबर तक भारत में चैम्पियंस लीग टी20 टूर्नामेंट खेला जाना है. इस बीच अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई की तकनीकी समिति की भी शनिवार को यहां बैठक होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें