लंदनः वर्ल्ड कप 2019 का समापन हो चुका है. रोमांचक फाइनल में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार वर्ल्ड कप खिताब जीता. मुकाबला टाइ रहने पर सुपरओवर कराया गया और वह भी टाइ रहा जिसके बाद ज़्यादा बाउंड्री लगाने वाली इंग्लैंड विजेता बनी. फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने के लिए इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.
विश्व कप के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा पांच बार फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है तो वहीं वेस्टइंडीज और भारत के खिलाड़ियों को 2-2 बार यह अवॉर्ड मिला है. 9 मैचों में 578 रन बनाने वाले केन विलियमसन को वर्ल्ड कप 2019 का मैन ऑफ द सीरीज चुना गया.
हालांकि रोहित शर्मा (648), डेविड वॉर्नर (647) और शाकिब अल हसन (606) ने 600 से ज़्यादा रन बनाए. शाकिब ने तो गेंद से भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 विकेट भी झटके. वर्ल्ड कप में 1992 से मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड देने की पंरपरा शुरू हुई.
1975 से लेकर 2019 वर्ल्ड कप फाइनल में मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ियों पर एक नजरः
1975 वर्ल्ड कप: क्लाइड लॉयड, वेस्टइंडीज ( 85 गेंदों में 102 रन)
1979 वर्ल्ड कप: विवियन रिचर्ड्स, वेस्टइंडीज ( 157 गेंदों में नाबाद 138 रन)
1983 वर्ल्ड कप: मोहिंदर अमरनाथ, भारत ( 26 रन और 3 विकेट)
1987 वर्ल्ड कप: डेविड बून, ऑस्ट्रेलिया ( 125 गेंदों में 75 रन)
1992 वर्ल्ड कप: वसीम अकरम, पाकिस्तान ( 18 गेंदों में 33 रन और 3 विकेट)
1996 वर्ल्ड कप: अरविंद डी सिल्वा, श्रीलंका ( 3 विकेट और 124 गेंदों में 107 रनों की नाबाद पारी)
1999 वर्ल्ड कप: शेन वॉर्न, ऑस्ट्रेलिया (9 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट)
2003 वर्ल्ड कप: रिकी पोंटिंग, ऑस्ट्रेलिया (121 गेंदों में 140 रनों की नाबाद पारी)
2007 वर्ल्ड कप: एडम गिलक्रिस्ट, ऑस्ट्रेलिया (104 गेंदों में 149 रनों की पारी)
2011 वर्ल्ड कप: महेन्द्र सिंह धोनी, भारत (79 गेंदों में 91 रनों की नाबाद पारी)
2015 वर्ल्ड कप: जेम्स फॉकनर, ऑस्ट्रेलिया (9 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट)
2019 वर्ल्ड कप: बेन स्टोक्स, इंग्लैंड (98 गेंदों में 84 रनों की नाबाद पारी)
वर्ल्ड कप इतिहास में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की लिस्ट
1992 वर्ल्ड कप- मार्टिन क्रो (न्यूजीलैंड): 9 मैचों में 456 रन बनाए थे जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल था.
1996 वर्ल्ड कप- सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) : जयसूर्या ने छह पारियों में 231 रन बनाने के अलावा सात विकेट लिए थे.
1999 वर्ल्ड कप- लान्स क्लूजनर (दक्षिण अफ्रीका): नौ मैचों में 281 रन बनाने के अलावा क्लूजनर ने 17 विकेट भी चटकाए थे.
2003 वर्ल्ड कप- सचिन तेंदुलकर (भारत): तेंदुलकर ने 11 पारियों में 673 रन बनाए थे और यह अवॉर्ड जीता था. एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड
2007 वर्ल्ड कप- ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया): मैक्ग्रा ने 11 मैचों में 26 विकेट लिए थे और एक वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे.
2011 वर्ल्ड कप- युवराज सिंह (भारत): युवराज नें 9 मैचों में एक शतक और चार अर्धशतक सहित 362 रन बनाने के अलावा 15 विकेट भी हासिल किए थे.
2015 वर्ल्ड कप- मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया): मिचेल स्टार्क ने 22 विकेट हासिल किए थे.
2019 वर्ल्ड कप- केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)- केन विलियमसन ने टूर्नामेंट में 578 रन बनाए और शानदार कप्तानी के कारण उन्हें यह अवॉर्ड मिला.