9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुनिया के सबसे अमीर खिलाडि़यों में धौनी 22वें स्‍थान पर,सालाना कमाई 180 करोड़

नयी दिल्ली : अमेरिकी बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर दुनिया के सबसे अमीर एथलीट हैं. उनकी मौजूदा सालाना कमाई 105 मिलियन डॉलर (करीब 631 करोड़ रुपये) है. मेवेदर अपने हमवतन गोल्फर टाइगर वुड्स के बाद दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी कमाई 100 मिलियन डॉलर से अधिक है. फोर्ब्स मैगजीन ने अमीर एथलीटों की ताजा सूची जारी की […]

नयी दिल्ली : अमेरिकी बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर दुनिया के सबसे अमीर एथलीट हैं. उनकी मौजूदा सालाना कमाई 105 मिलियन डॉलर (करीब 631 करोड़ रुपये) है. मेवेदर अपने हमवतन गोल्फर टाइगर वुड्स के बाद दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी कमाई 100 मिलियन डॉलर से अधिक है.

फोर्ब्स मैगजीन ने अमीर एथलीटों की ताजा सूची जारी की है. सूची में एकमात्र भारतीय महेंद्र सिंह धौनी हैं. वे 30 मिलियन डॉलर (करीब 180 करोड़ रुपये) की सालाना कमाई के साथ 22वें स्थान पर हैं. रोजर फेडरर सबसे अमीर टेनिस खिलाड़ी हैं. सूची में में 27 देशों और 10 खेलों के खिलाडि़यों को जगह मिली है. रविवार को फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाली जर्मनी टीम के सबसे अमीर खिलाड़ी मेसुत ओजिल हैं. उनकी सालाना कमाई 111 करोड़ रुपये है. टॉप 100 खिलाडि़यों की सूची में 89वें स्थान पर हैं.

ये हैं टॉप 10

क्रम खिलाड़ी और देश राशि

1. अमेरिका के बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर 631

2. पुर्तगाल के फुटबॉलल क्रि स्टियानो रोनाल्डो 481

3. अमेरिका के बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रोएन जेम्स 434

4. अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी 389

5. अमेरिका के बास्केट बॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट 369

6. अमेरिका के गोल्फर टाइगर वुड्स 368

7. स्विट्जरलैंड के टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर 338

8. अमेरिका के गोल्फर फिल मिकेलसन 320

9. स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल 267

10. यूएसए के फुटबॉलर मैट रेयान 263

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें