नयी दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने आज कहा कि विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने दो अभ्यास मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्हें चैंपियन्स ट्राफी में कार्डिफ में होने वाले पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना चाहिए.
गावस्कर ने कहा, ‘‘उसे ( दिनेश कार्तिक ) कल खेलना चाहिए. उसने अभ्यास मैचों में दो बार भारतीय टीम को संकट से उबारा. वह अच्छी फार्म में है और टीम में जगह बनाने का पूरा हकदार है. ’’ शिखर धवन और मुरली विजय दोनों की अभ्यास मैचों में असफलता के बावजूद गावस्कर का मानना है कि भारत को दक्षिण अफ्रीका के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाजों के साथ उतरना चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि भारत अपनी सलामी जोड़ी को तोड़ना चाहेगा. अभ्यास मैचों में भले ही उन्हें संघर्ष करना पड़ा हो लेकिन फिर भी इंग्लैंड की तेज पिचों पर उन्हें नियमित सलामी बल्लेबाजों की जरुरत पड़ेगी.’’ गावस्कर ने एनडीटीवी से कहा, ‘‘सलामी बल्लेबाज टीम के लिये महत्वपूर्ण साबित होंगे. भारत सलामी बल्लेबाजों से ठोस शुरुआत की उम्मीद करेगा. अच्छी शुरुआत से मध्यक्रम के लिये काम आसान हो जाएगा.’’