कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच फिक्सिंग पर जस्टिस कय्यूम की जांच रिपोर्ट में सहयोग नहीं करने के दोषी पाये गये वसीम अकरम की क्रिकेट समिति में नियुक्ति को सही ठहराया है.
पीसीबी ने एक बयान में कहा, कय्यूम आयोग रिपोर्ट ने वसीम अकरम को क्रिकेट की बेहतरी और पीसीबी के लिये काम करने से नहीं रोका है. इसमें कहा गया, पूर्व कप्तान ने क्रिकेट कमेंटेटर , कोच और मेंटर के रूप में अपनी पहचान बनाई है.
उन्हें दुनिया भर में खेल का लीजैंड माना जाता है. पीसीबी ने कहा कि अकरम के अपार अनुभव से पाकिस्तान क्रिकेट को फायदा मिलेगा.