10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीनिवासन कल चेन्नई में एसीसी बैठक की अध्यक्षता करेंगे

नयी दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड के निर्वासित अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने कल चेन्नई होने वाली एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की बैठक की अध्यक्षता की पूरी तैयारी कर ली है. इस बैठक के बारे में काफी जानकारी नहीं दी गई है और श्रीनिवासन ने संपर्क करने पर कोई भी सूचना देने से इनकार कर दिया. बीसीसीआई […]

नयी दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड के निर्वासित अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने कल चेन्नई होने वाली एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की बैठक की अध्यक्षता की पूरी तैयारी कर ली है.

इस बैठक के बारे में काफी जानकारी नहीं दी गई है और श्रीनिवासन ने संपर्क करने पर कोई भी सूचना देने से इनकार कर दिया. बीसीसीआई के सूत्र भी बैठक के आयोजन स्थल के बारे में कोई जानकारी देने को तैयार नहीं है. हालांकि एसीसी से जुडे विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि यह बैठक ऐसी नहीं है जिसके लिए कार्यकारी सभा को बुलाया जाए.

एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘‘यह एसीसी के कार्यकारी बोर्ड की बैठक नहीं है. यह एशियाई परिषद के वित्तीय और विपणन विभाग की बैठक है. पूरे एशियाई क्षेत्र में प्रायोजन और निवेश के पहलुओं पर इस बैठक के दौरान चर्चा की जाएगी। श्रीनिवासन वित्त और विपणन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हैं.’’ उच्चतम न्यायालय ने श्रीनिवासन को बीसीसीआई प्रमुख के रुप में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने से रोक दिया है लेकिन एसीसी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में उनकी भूमिका को लेकर कोई आदेश नहीं दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें