कोलकाता : बेहतरीन फार्म में चल रहे रोबिन उथप्पा और शाकिब अल हसन की अर्धशतकीय पारियों तथा रहस्यमयी स्पिनर सुनील नारायण की बलखाती गेंदों के जादू से कोलकाता नाइटराइडर्स ने गुरुवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की उम्मीदों पर पानी फेर कर 30 रन की जीत के साथ शान से आइपीएल प्लेऑफ में जगह बनायी.
उथप्पा ने 51 गेंद पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 83 रन बनाये, जबकि शाकिब ने 38 गेंद पर 60 रन की जोरदार पारी खेली. जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल हैं. इन दोनों ने न सिर्फ केकेआर को शुरुआती झटकों से उबारा बल्कि तीसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी करके टीम का स्कोर चार विकेट पर 195 रन तक पहुंचाया.
बेंगलुरु के बड़े लक्ष्य के सामने शुरुआत अच्छी नहीं रही. योगेश टकावले (45) और कप्तान विराट कोहली (38) ने दूसरे विकेट के लिए 63 गेंद पर 85 रन की साझेदारी की, लेकिन नारायण की जादुई गेंदबाजी के सामने उसका मध्यक्रम लड़खड़ा गया. आखिर में बेंगलुरु की टीम पांच विकेट पर 165 रन ही बना पायी. नारायण ने चार ओवर में 20 रन देकर चार विकेट लिये.
इस जीत से केकेआर के 13 मैच में 16 अंक हो गये हैं तथा किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स के बाद प्लेऑफ में जगह बनानेवाली वह तीसरी टीम बन गयी है. बेंगलूर ने 13 मैच खेले लिये हैं और उसकी आठवीं हार है जिससे उसकी प्लेऑफ के लिये क्वालीफाई करने की उम्मीद भी समाप्त हो गयी. टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही.