कोलकाता: बेहतरीन फार्म में चल रहे रोबिन उथप्पा के एक और तूफानी अर्धशतक की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल मैच में यहां चेन्नई सुपरकिंग्स को आठ विकेट से हराकर लगातार पांचवीं जीत के साथ प्ले आफ में जगह बनाने की ओर मजबूत कदम बढाए.
केकेआर ने चेन्नई के 155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उथप्पा (67) के अर्धशतक की मदद से दो ओवर शेष रहते दो विकेट पर 156 रन बनाकर जीत दर्ज की. साकिब अल हसन ने भी 21 गेंद में नाबाद 46 रन की उम्दा पारी खेली.उथप्पा ने कप्तान गौतम गंभीर (21) के साथ पहले विकेट के लिए 64 रन जोडे जबकि साकिब और मनीष पांडे (नाबाद 18) ने तीसरे विकेट के लिए 58 रन की अटूट साङोदारी करके टीम की जीत सुनिश्चित की.
चेन्नई सुपरकिंग्स ने इससे पहले सुरेश रैना (65) के धैर्यपूर्ण अर्धशतक की मदद से चार विकेट पर 154 रन बनाए.इस जीत के बाद केकेआर के 12 मैचों में सात जीत के साथ 14 अंक हो गए हैं और वह चौथे स्थान पर है. राजस्थान रायल्स के भी 12 मैचों में 14 ही अंक हैं लेकिन वह बेहतर नेट रन रेट के कारण तीसरे स्थान पर है.
लगातार दूसरी हार के बावजूद चेन्नई की टीम 12 मैचों में आठ जीत से 16 अंक के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है.केकेआर को उथप्पा ने तूफानी शुरुआत दिलाई. वह हालांकि पहले ओवर में ही भाग्यशाली रहे जब बेन हिल्फेनहास की गेंद पर स्लिप में रविचंद्रन अश्विन ने उनका आसान कैच छोड दिया. उथप्पा ने हिल्फेनहास, ईश्वर पांडे और मोहित शर्मा पर दो.दो चौके मारे. उन्होंने गंभीर के साथ मिलकर पावर प्ले में टीम का स्कोर 52 रन तक पहुंचाया.
गंभीर ने ईश्वर पांडे पर दो चौके मारे लेकिन इसी तेज गेंदबाज की गेंद को विकेटों पर खेल बैठे. उन्होंेने 20 गेंद में तीन चौकों की मदद से 21 रन बनाए. उथप्पा ने रविंद्र जडेजा पर चौके के साथ सिर्फ 29 गेंद में आईपीएल सात का अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया. उन्हांेने लगातार सातवीं बार 40 या इससे अधिक रन बनाए. वह हालांकि इसके कुछ देर बाद जडेजा की गेंद पर ही लांग आफ पर फाफ डु प्लेसिस को कैच देकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने 39 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके और एक छक्का मारा. साकिब और पांडे ने इसके बाद जिम्मेदारी संभाली. साकिब ने जडेजा पर छक्का जबकि अश्विन और सुरेश रैना पर चौके मारकर अपने तेवर दिखाए.
केकेआर को अंतिम चार ओवर में जीत के लिए 27 रन की दरकार थी. साकिब ने 17वें ओवर में हिल्फेनहास की लगातार गेंदों पर छक्का और दो चौके जडे और फिर मोहित शर्मा पर दो चौके जडकर अपनी टीम को जीत दिला दी.इससे पहले सुपरकिंग्स के लिए रैना ने 52 गेंद में तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से 65 रन की पारी खेली. उन्होंने इसके अलावा ब्रैंडन मैकुलम (28) के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 जबकि फाफ डु प्लेसिस (23) के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रन की साङोदारी भी की.
चेन्नई की शुरुआत खराब रही. टीम पहले तीन ओवर में 11 रन ही जोड सकी जबकि इस दौरान उसने ड्वेन स्मिथ (05) का विकेट भी गंवाया जिन्हें टूर्नामेंट में पहला मैच खेल रहे तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने बोल्ड किया.