सिडनी : आस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर डान ब्रैडमेन का पहला टेस्ट बल्ला नीलाम होगा और इसकी नीलामी से 145000 डालर मिलने की उम्मीद है. टेस्ट क्रिकेट में 99.94 की औसत से रन बनाने के बाद रिटायर हुए ब्रैडमेन ने 1928 में इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में इस बल्ले का इस्तेमाल किया था.
सिडनी के सन अखबार को उन्होंने 1930 में बच्चों का अस्पताल बनाने के लिये यह बल्ला दान में दिया था. बल्ले के मौजूदा मालिक एक आस्ट्रेलियाई संग्रहकर्ता ने इसे मेलबर्न क्रिकेट मैदान स्थित राष्ट्रीय खेल संग्रहालय में रखा है.मॉसग्रीन आक्शंस के मैक्स विलियमसन ने कहा ,‘‘ अब बाजार कडा हो गया है लेकिन हमें 145000 डालर मिलने की उम्मीद है.’’ ब्रैडमेन के हस्ताक्षर के अलावा इस बल्ले पर उनका पहला टेस्ट खेलने वाले इंग्लैंड और आस्ट्रेलियाई टीम के 19 सदस्यों के भी हस्ताक्षर हैं.