वडोदरा : पूजा वस्त्रकार ( 51 ) और सुषमा वर्मा ( 41 ) के बीच आठवें विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की मदद से भारतीय टीम ने आईसीसी महिला क्रिकेट चैंपियनशिप के पहले वनडे में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 200 रन बनाये. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाये. इसके बाद पूजा और सुषमा ने साझेदारी करके टीम को 200 रन तक पहुंचाया. अठारह बरस की पूजा का यह पहला अर्धशतक है जिसने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया.
वहीं सुषमा ने 71 गेंदों का सामना करके तीन चौके जड़े . इससे पहले भारत ने 32वें ओवर में सात विकेट 113 रन पर गंवा दिये थे. इसके बाद सुषमा और पूजा ने टीम को संकट से निकाला . भारत की शुरूआत धीमी रही. पूनम राउत ( 37 ) और स्मृति मंधाना ( 12 ) ने नौ ओवर में 38 रन बनाये. मंधाना दसवें ओवर की पहली गेंद पर अमांडा जेड वेलिंगटन का शिकार हुई और पगबाधा आउट हो गयी.
जेस जोनासेन ने 30 रन देकर चार विकेट लिये जबकि अमांडा को तीन विकेट मिले. जेमिमा रौद्रिगेज और राउत भी जल्दी आउट हो गए और भारत के तीन विकेट 60 रन पर गिर गए . इसके बाद 23वें ओवर में स्कोर चार विकेट पर 83 रन था. राउत ने 50 गेंद खेलकर छह चौके और एक छक्का लगाया. कप्तान हरमनप्रीत सिंह को मेगान शट्स ने विकेट के पीछे एलिसा हीलिस के हाथों लपकवाया.