बेंगलूर : सीनियर बल्लेबाज युवराज सिंह ने कहा कि भले किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स अंकतालिका में शीर्ष पर हैं लेकिन सातवें आइपीएल में अब भी सभी टीमों के पास वापसी का मौका है. उन्होंने रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की वेबसाइट पर एक आलेख में कहा, जो टीमें आगे चल रही हैं वे अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगी.
हमारी जैसी टीम वापसी की कोशिश करेगी जबकि मुंबई इंडियन्स जैसी टीम अपना भाग्य बदलना चाहेगी. जहां तक मेरा अनुभव कहता है तो इस खेल में कुछ भी संभव है. बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि बेंगलूर की टीम यदि अपनी क्षमता से खेलती है और घरेलू परिस्थितियों का अच्छी तरफ से फायदा उठाती है तो वापसी कर सकती है.
उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि यह सच्चाई है कि यदि हम अपनी पूरी क्षमता से खेलते हैं तो फिर हम जीत की राह पर लौट सकते हैं. टीम का प्रत्येक खिलाडी़ इसे अच्छी तरह से समझता है और वे बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं. हमारा आगे यही लक्ष्य है.