10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 दिसंबर को BCCI का विशेष SGM, छाया रहेगा नाडा व एफटीपी मुद्दा

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेटरों के डोप परीक्षण को लेकर नाडा के साथ चल रही तनातनी पर बीसीसीआई की राष्ट्रीय राजधानी में 11 दिसंबर को होने वाली बहुप्रतीक्षित विशेष आम सभा (एसजीएम) में चर्चा की जाएगी. इसके अलावा राजस्थान क्रिकेट संघ का निलंबन समाप्त करना, वर्ष 2019 से 2021 तक तक भविष्य का दौरा कार्यक्रम […]

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेटरों के डोप परीक्षण को लेकर नाडा के साथ चल रही तनातनी पर बीसीसीआई की राष्ट्रीय राजधानी में 11 दिसंबर को होने वाली बहुप्रतीक्षित विशेष आम सभा (एसजीएम) में चर्चा की जाएगी. इसके अलावा राजस्थान क्रिकेट संघ का निलंबन समाप्त करना, वर्ष 2019 से 2021 तक तक भविष्य का दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) और भंग आईपीएल फ्रेंचाइजी कोच्चि टस्कर्स केरल के मुआवजे का दावा भी एजेंडा भी शामिल है.

बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने कहा कि जहां तक एसजीएम का सवाल है तो बोर्ड के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने आधिकारिक अधिसूचना भेजी है. इस महीने के शुरू में राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) को भेजे गये कड़े जवाब में बीसीसीआई ने कहा कि इस सरकारी संस्था के पास भारतीय क्रिकेटरों का डोप परीक्षण करने का अधिकार नहीं है.

एसजीएम में इस विषय पर चर्चा होगी हालांकि उच्चतम न्यायालय से नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) ने फैसला किया है कि बीसीसीआई को नाडा के तहत आने की जरुरत नहीं है क्योंकि पहले ही एक संतोषजनक डोपिंग रोधी प्रणाली काम कर रही है. जहां तक आरसीए का सवाल है तो इस राज्य संघ को बीसीसीआई ने मई 2014 में पूर्व आईपीएल आयुक्त ललित मोदी के फिर से अध्यक्ष चुने जाने के बाद निलंबित कर दिया था.
उच्च न्यायालय की देखरेख में फिर से चुनाव कराये गये और कांग्रेस नेता सीपी जोशी को इस साल जून में अध्यक्ष घोषित किया गया. उन्होंने मोदी के बेटे रुचिर को हराया. एजेंडे में शामिल एक महत्वपूर्ण मसला कोच्चि टस्कर्स केरल से जुड़ा विवाद है क्योंकि बीसीसीआईको समझौते का उल्लंघन करके उसका अनुबंध समाप्त करने के कारण अब मोटी धनराशि चुकानी पड़ सकती है. इस फ्रेंचाइजी ने 850 करोड़ रुपये के मुआवजे का दावा किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें