नयी दिल्ली : टीम इंडिया के नये स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का आज जन्मदिन है. पांड्या आज 25 साल के हो गये हैं. पांड्या ने टीम इंडिया में बहुत जल्द अपनी धमाकेदार पारियों के बदौलत जगह बना ली है. कुछ ही वक्त में पांड्या ने भारतीय टीम में ऐसी मुकाम हासिल कर ली है जहां से उनकी तुलना पूर्व क्रिकेट और महान ऑलराउंडर कपिल देव के साथ किया जाने लगा है.
पांड्या को उनकी तूफानी बल्लेबाजी के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुए वनडे सीरीज में मैन ऑफ दी सीरीज चुना गया. पांड्या अपने तूफानी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के कारण जाने जाते हैं. टेस्ट में डेब्यू मैच में ही पांड्या ने तूफानी पारी खेली थी और चौकों और छक्कों की बरसात कर दी थी.
पांड्या आज करोड़पति क्रिकेटर हैं, लेकिन बहुत कम ही लोग हैं जिन्हें मालूम हैं कि उन्हें कभी उधार की किट और मैगी खाकर दिन-दिन भर गुजारा करना पड़ता था. पांड्या ने एक साक्षात्कार के दौरान बताया था कि वो काफी गरीब परिवार से आते हैं और उन्हें कभी मैगी खाकर गुजारा करना पड़ता था. 11 अक्तूबर 1993 को जन्में पांड्या ने साक्षात्कार में बताया था कि उनके पिता कार फाइनेंस करते थे, लेकिन उस काम में उन्हें घाटा होने लगा तो उन्हें वो काम भी छोड़ दिया, उसके बाद उनके परिवार की हालत काफी खराब हो गयी. उनके पिता बीमार रहने लगे और बडौदा में उनकी नौकरी भी चली गयी.
पांड्या ने बताया था कि जब वो अंडर-19 में खेलते थे तो उस समय उनका मुख्य भोजन मैगी हुआ करता था. उस समय उनके घर की आर्थिक हालत काफी खराब थी. लेकिन पांड्या ने कहा अब वो जो चाहते हैं खा सकते हैं. पांड्या ने अब तक केवल 3 टेस्ट मैच और 26 वनडे व 21 टी-20 मैच खेले हैं. जिसमें पांड्या ने टेस्ट में 1 शतक की मदद से 178 रन, वनडे में 4 अर्धशतक की मदद से 530 और 1 अर्धशतक की मदद से 21 टी-20 मैच में उन्होंने 125 रन बनाये हैं. गेंदबाजी में भी पांड्या ने टेस्ट में अब तक 4, वनडे में 29 और टी-20 16 विकेट ले लिये हैं.