नयी दिल्ली : गूगल डाट काम का आज का ताजा डूडल क्रिकेट ट्वेंटी20 विश्व कप फाइनल को समर्पित किया गया है जो आज रात भारत और श्रीलंका के बीच मीरपुर में खेला जायेगा. अमेरिका की इस इंटरनेट साइट पर गूगल शब्द के छह वर्णाक्षरों की जगह छह रंगीन चित्रों ने ली है जिसमें क्रिकेटर बल्लेबाजी, गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण कर रहे हैं.
इसके अलावा अन्य तीन में दर्शकों की भीड ‘चीयर’ करती दिख रही है. एक में स्टंप की गिल्लियां बिखरती हुई तथा एक अन्य में गेंदबाज के हाथ में क्रिकेट बाल ‘टास’ होती हुई दिख रही है. भारतीय टीम ने 2007 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुए शुरुआती आईसीसी टी20 विश्व कप में जीत दर्ज की थी और अब उसकी निगाहें दूसरा खिताब हासिल करने पर लगी हैं. वहीं श्रीलंका की टीम पिछले दो फाइनल गंवा चुकी है और अब वह हर हालत में इस ट्राफी को जीतना चाहेगी. गूगल हर दिन अपना डूडल उस दिन की महत्वपूर्ण घटना को समर्पित करता है, जिससे यह डूडल लोगों में काफी लोकप्रिय हो गया है.