7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहली ने कहा, दस ओवर में 100 रन सुनना अच्चा लगता है

मीरपुर : आईसीसी विश्व टी20 सेमीफाइनल में कल यहां दक्षिण अफ्रीका पर भारत की जीत के नायक रहे विराट कोहली ने कहा कि शेष गेंदों के बजाय बचे हुए ओवरों को ध्यान में रखने से उन्हें लक्ष्य का पीछा करने में मदद मिलती है. कोहली ने नाबाद 72 रन बनाये जिससे भारत ने 173 रन […]

मीरपुर : आईसीसी विश्व टी20 सेमीफाइनल में कल यहां दक्षिण अफ्रीका पर भारत की जीत के नायक रहे विराट कोहली ने कहा कि शेष गेंदों के बजाय बचे हुए ओवरों को ध्यान में रखने से उन्हें लक्ष्य का पीछा करने में मदद मिलती है.

कोहली ने नाबाद 72 रन बनाये जिससे भारत ने 173 रन का लक्ष्य 19 . 1 ओवर में हासिल कर लिया. मैन आफ द मैच चुने गये कोहली ने बाद में कहा, ‘‘60 गेंदों पर 100 रन के बजाय दस ओवर में 100 रन सुनना अच्छा लगता है. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ आज उन दिनों में से एक दिन था जब मैं शांतचित बना रहा. टी20 में मैं लक्ष्य को कुल रन और कुल ओवरों के हिसाब से देखता हूं, कुल रन और कुल गेंद की तरह नहीं. ओवरों से लक्ष्य आसान लगता है. मैं खुद से कह रहा था कि मैं बाद में भरपायी कर लूंगा. ’’ कोहली ने कहा कि वह चाहते थे कि 19वें ओवर तक ही लक्ष्य हासिल कर लिया जाए क्योंकि आखिरी ओवर डेल स्टेन को करना था.

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने (सुरेश) रैना से कहा कि 19वें ओवर तक मैच समाप्त करने की कोशिश करो. हम नहीं चाहते थे कि आखिरी ओवर में डेल के सामने हमें आठ रन बनाने हों. वह छह अच्छे यार्कर कर सकता है. मैं इस मैच से पहले अच्छा महसूस नहीं कर रहा था. शरीर में थोडी कमजोरी थी इसलिए बडी पारी खेलना अच्छा रहा. ’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें