27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुप्लेसिस ने कहा, धौनी से कप्तानी के गुर सीख हैं

मीरपुर: दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने आज कहा कि चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से आईपीएल में खेलते हुए उन्होंने हालांकि महेंद्र सिंह धौनी से कप्तानी के काफी गुर सीखे लेकिन कल यहां होने वाले आईसीसी विश्व टी20 चैंपियनशिप में भारत के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल में वह कप्तानी की अपनी शैली पर ही […]

मीरपुर: दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने आज कहा कि चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से आईपीएल में खेलते हुए उन्होंने हालांकि महेंद्र सिंह धौनी से कप्तानी के काफी गुर सीखे लेकिन कल यहां होने वाले आईसीसी विश्व टी20 चैंपियनशिप में भारत के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल में वह कप्तानी की अपनी शैली पर ही विश्वास करेंगे. डुप्लेसिस ने कहा, ‘‘मैंने चेन्नई में बिताये गये समय और धौनी के साथ बिताये गये समय का वास्तव में मजा लिया. मैं तीन साल से उनके साथ हूं. मैंने उनसे कप्तान के कुछ गुर सीखे.

वह बहुत अच्छा और प्रेरणादायी कप्तान है और उन्होंने भारत को बडी सफलता दिलायी है. उनका रिकार्ड सब कुछ कहता है. ’’ डुप्लेसिस से जब पूछा गया कि क्या वह उन रणनीतियों को आजमाएंगे जो उन्होंने धौनी से सीखी हैं, उन्होंने कहा, ‘‘कप्तानी की मेरी शैली पूरी तरह से भिन्न है. ’’ दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने भारत को ‘जीत का दावेदार’ और अपनी टीम को ‘अंडरडॉग’ करार दिया. उन्होंने कहा, ‘‘भारत अब भी टूर्नामेंट के प्रबल दावेदारों में से एक है जबकि हमने पूरा टूर्नामेंट अंडरडॉग के रुप में खेला है. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम टीम के रुप में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और प्रत्येक मैच में हमारे अलग अलग खिलाडी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं इसलिए हम किसी एक पर निर्भर नहीं हैं. महत्वपूर्ण क्षणों में अच्छा प्रदर्शन करना अहम है. यह काफी दबाव वाला मैच होगा और यदि आप सही फैसले करते हो तो आप शीर्ष पर रहोगे.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें