मुंबई : बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी से जब विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच जगजाहिर मतभेद के बारे में पूछा गया था तब उन्होंने इस बारे में अनभिज्ञता जाहिर की थी लेकिन उन्होंने चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान दिये गये अपने इस बयान का बचाव किया.
चौधरी चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान इंग्लैंड में थे, उन्होंने कोहली और कुंबले के बीच गंभीर मतभेदों का दावा करने वाली रिपोर्ट को खारिज किया था लेकिन आखिर में यह खुलकर सामने आ गये और कुंबले ने भारत के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया था.