सिलहट: एलिस पेरी (नाबाद 41) और जेस कैमरुन (नाबाद 27) ने आस्ट्रेलिया को शुरुआती झटकों से उबारते हुए आईसीसी महिला टी20 विश्व चैंपियनशिप में आज यहां दक्षिण अफ्रीका पर छह विकेट से जीत दिलायी.
दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 115 रन ही बना पायी. इसके जवाब में आस्ट्रेलिया ने 18 . 4 ओवर में चार विकेट पर 116 रन बनाकर जीत दर्ज की. यह आस्ट्रेलिया की टूर्नामेंट में पहली जीत है. वह अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार गया था.
एलेक्स ब्लैकवेल (24) और डेलिसा किमिन्से (17) की पारियों के बावजूद आस्ट्रेलिया का स्कोर 12वें ओवर तक चार विकेट पर 56 रन था. इसके बाद पेरी और कैमरुन ने केवल 6 . 5 ओवर में 60 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को जीत दिलायी.
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका का पहले बल्लेबाजी का फैसला सही साबित नहीं हुआ क्योंकि उसकी अधिकतर बल्लेबाज क्रीज पर कुछ समय बिताने के बावजूद लंबी पारी नहीं खेल पायी. उसकी तरफ से तृषा चेट्टी ने सर्वाधिक 30 रन बनाये जबकि मारिजेन काप ने 20 रन बनाये. सुने लूस ने आखिरी क्षणों में सात गेंद पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 19 रन ठोके जिससे टीम 100 रन के पार पहुंच पायी.
आस्ट्रेलिया की तरफ से जूली हंटर, रेने फेरेल और एरिन ओस्बोर्न ने दो-दो विकेट लिये.