न्यूयार्क: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपने कैरियर का तीसरा ग्रैंडस्लैम मिश्रित युगल खिताब जीत लिया जब उन्होंने ब्राजील के ब्रूनो सोरेस के साथ अमेरिकी ओपन में खिताबी जीत दर्ज की. मिर्जा और सोरेस की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोडी ने अमेरिका की एबिगेल स्पीयर्स और मैक्सिको के सैंटियागो गोंजालेस को 6 . 1, 2 . 6, 11 . 9 से हराया.
आखिरी सेट में स्पीयर्स ने स्कोर 4 . 9 से 9 . 9 कर लिया था लेकिन बैकहैंड पर उनकी वॉली बाहर निकल गई जिससे सानिया और सोरेस ने राहत की सांस ली. सानिया और सोरेस इस टूर्नामेंट में पहली बार साथ खेले हैं.
जीत के बाद सानिया ने कहा ,‘‘ उसके साथ खेलने में मजा आ रहा है. उसने इतने साल मेरे साथ नहीं खेला, पता नहीं क्यो.’’ उन्होंने आस्ट्रेलियाई ओपन में भी सोरेस के साथ खेलने की पुष्टि की.
सानिया इससे पहले 2009 आस्ट्रेलियाई ओपन और 2012 फ्रेंच ओपन अपने हमवतन महेश भूपति के साथ जीत चुकी है. वह इस साल रोमानिया के होरिया तेकाउ के साथ आस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल फाइनल में पहुंची थी लेकिन जीत नहीं सकी. सानिया इस बार अमेरिकी ओपन महिला युगल में भी जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई है. सोरेस का यह दूसरा अमेरिकी ओपन मिश्रित युगल खिताब है जिसने 2012 में रुस की एकातेरिना माकारोवा के साथ खिताबी जीत दर्ज की थी.