शोभा यात्रा में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़
रांची : अंतिम मंगलवारी शोभायात्रा मंगलवार 24 मार्च को निकाली जायेगी. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. अंतिम मंगलवारी जुलूस होने के कारण इसमें भक्तों की भीड़ उमड़ेगी. जुलूस रांची के विभिन्न इलाकों से होते हुए अपर बाजार स्थित महावीर मंदिर पहुंचेगा. जहां खेलकूद का प्रदर्शन कर पूजा अर्चना की जायेगी और इसके बाद सभी अखाड़ाधारी अपने-अपने अखाड़े में लौट जायेंगे.
महावीर चौक के समीप सभी अखाड़ाधारियों का महावीर मंडल व श्री रामनवमी श्रृंगार समिति के सदस्यों द्वारा स्वागत किया जायेगा. 28 मार्च शनिवार को रामनवमी है. 27 मार्च को महा अष्टमी के दिन राजधानी में विभिन्न इलाकों से झांकी निकलेगी और सभी मंदिरों में भगवान का भव्य श्रृंगार किया जायेगा. श्री महावीर मंडल के अध्यक्ष जय सिंह यादव ने सभी रामभक्तों से इसमें शामिल होने का आग्रह किया है.
श्री महावीर मंडल डोरंडा के तत्वावधान में मंगलवारी शोभायात्रा रात आठ बजे निकाली जायेगी. यह शोभायात्रा तीन प्वाइंट घाघरा, पोखर टोली व एजी कॉलोनी के समीप से निकलेगी. रास्ते में पड़नेवाले सभी अखाड़ा को लेकर जुलूस युनूस चौक से तुलसी चौक होते हुए श्री राधा कृष्ण मंदिर जायेगा. जहां पूजा अर्चना के बाद जुलूस अपने-अपने अखाड़ों की ओर लौट जायेगा.
अध्यक्ष संजय पोद्दार व मंत्री पप्पू वर्मा ने कहा कि सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. श्री महावीर मंडल हिनू चौक में रात आठ बजे से गाजे बाजे के साथ मंगलवारी जुलूस निकाला जायेगा. इसमें अध्यक्ष मदन यादव, राजेंद्र तिवारी, संजय सिन्हा, सतपाल सिंह, सुधीर चौधरी, राज सहित अन्य लोग शामिल रहेंगे. सदस्यों ने अंतिम मंगलवारी होने के कारण अधिक से अधिक भक्तों से इसमें शामिल होने का आग्रह किया है.
चौक चौराहों पर लग रहा महावीरी झंडा
राजधानी के विभिन्न चौक चौराहों पर महावीरी झंडा लगाया जा रहा है. अलबर्ट एक्का चौक सहित कई प्रमुख स्थलों पर झंडे लगाये गये हैं. वहीं महावीर मंदिर के आस-पास भी झंडा लगाया जा रहा है. अधिकतर मंदिरों में रंग रोगन का काम पूरा कर लिया गया है.