महाशिवरात्रि मनाने का निर्णय
रांची : श्री कान्यकुब्ज स्वर्णकार पंचायत की बैठक शुक्रवार को चर्च रोड स्थित राम-जानकी मंदिर परिसर में हुई. बैठक में संजय प्रसाद सोनी ने कहा कि 19 फरवरी को महा शिवरात्रि महोत्सव मनाया जायेगा. सुवर्णरेखा नदी नट स्थित मंदिर में विधि-विधान से महा शिवरात्रि मनायी जायेगी. उत्सव शाम पांच बजे से रुद्राभिषेक के साथ आरंभ होगा. इसके बाद शिव विवाह का कार्यक्रम होगा. बैठक में बालेश्वर प्रसाद, रणजीत प्रसाद, रवींद्र लाल, सतीश कुमार वर्मा, अरुण कुमार, हीरालाल बर्मन, भोला प्रसाद, अजय कुमार, लखन लाल, अरविंद कुमार, दिगंबर प्रसाद उपस्थित थे.
श्री शिव बारात आयोजन समिति का गठन
रांची : महाशिवरात्रि के दिन राजधानी में भोले बाबा की बारात धूम-धाम से निकाली जायेगी. इसके लिए श्री शिव बारात आयोजन समिति श्री कृष्णानगर कॉलोनी का गठन किया गया है. समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि 17 फरवरी को डेढ़ बजे बाबा भोले की बारात निकलेगी जो नगर भ्रमण करते हुए इंद्रपुरी जायेगी.
इस समिति के संरक्षक कृष्णा यादव,अंचर किंगर, गामा सिंह, सूर्यभान सिंह, सुनिता देवी हैं. संयोजक शंकर प्रसाद व अध्यक्ष जगदीश बजाज को बनाया गया है. शैलेंद्र कुमार को कार्यकारी अध्यक्ष, नवीन पपनेजा, बीजू वर्मा व राकेश वर्मा को उपाध्यक्ष, सत्येंद्र तिवारी को सचिव, राकेश अरोड़ा को कार्यकारी सचिव बनाया गया है.
रवि अरोड़ा को कोषाध्यक्ष व राजेंद्र प्रसाद सिंह को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया है. गौरव गिरधर व पवन अग्रवाल को संगठन मंत्री, बधु पक्ष इंद्रपुरी नवयुवक समिति के संरक्षक रमेश सिंह, अध्यक्ष राकेश शर्मा बनाये गये हैं.